जामताड़ा, नवम्बर 13 -- रजत जयंती पर झारखंडी रंग में रंगा करमाटांड़, विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर करमाटांड़,प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र, करमाटांड़ के तत्वावधान में राजकीयकृत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला, ज्ञान व रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का संचालन बीपीओ सावित्री किस्कू के नेतृत्व में किया गया। जिसमें क्विज, निबंध, नृत्य, लोकसंगीत, ड्रामा और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। विद्यालय परिसर पूरे दिन झारखंडी संस्कृति और विद्यार्थियों के उत्साह से गूंजता रहा। क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 6 से ...