टिहरी, नवम्बर 8 -- अपनी गणना,अपने गांव अभियान से जुड़े लोगों ने हर प्रवासी से अपनी जनगणना अपने गांव में कराने की अपील की। कहा कि उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव पूरे धूमधाम से मना रहा है। ऐसे इस रजत जयंती के मौके पर हर व्यक्ति को जनगणना गांव कराने का संकल्प लेना चाहिए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख,राज्य आंदोलनकारी एवं अभियान के संयोजक जोत सिंह बिष्ट और पूर्व प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री रोशन लाल सेमवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि पहाड़ों से हो रहे पलायन के कारण गांव लगातार खाली हो रहे हैं। लोग रोजी-रोटी के लिए देश-विदेश में काम कर रहे हैं। गांव में रहने वाले लोगों की संख्या लगातार घट रही है। ऐसे में 2026-27 में होनी जनगणना में गांव में रहने वालों की संख्या और भी घट जाएगी। बताया कि 2001 की जनसंख्या के आधार पर हुए दूसरे परिसीमन में 9 पर्वत...