हरिद्वार, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के समापन पर ऋषिकुल ऑडिटोरियम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को डीएम मयूर दीक्षित ने सम्मानित किया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां भी निकाली गईं। डीएम मयूर दीक्षित और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सिविल जज सिमरनजीत कौर समेत सभी अधिकारियों ने हरि झंडी दिखाकर झांकी को रवाना किया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश चौधरी ने किया। डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में पूरे राज्य में रजत जयंती उत्सव सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्हो...