देहरादून, नवम्बर 2 -- फोटो.... - दून पुस्तकालय में आयोजित उत्तराखंड टैलेंट शो में बच्चों ने पारंपरिक पोशाकों में दी सुदंर प्रस्तुति - पहला, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे निमिषा सिंह, कुशाग्र डोभाल और अरुण्या तोमर देहरादून। राज्य की रजत जयंती के अवसर पर रविवार को दून पुस्तकालय में पुस्तक मेले और उत्तराखंड टैलेंट शो का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले के दूसरी दिन भी कई पुस्तक प्रेमी मेले में किताब की खरीददारी करने पहुंचे। मेले में उत्तराखंड की साहित्यिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक पर आधारित कई किताबें हैं। मेले के दौरान बच्चों के लिए आयोजित उत्तराखंड टैलेंट शो आर्कषण का केंद्र बना। कार्यक्रम में चार से छह से बच्चों ने लोक नृत्य और पारंपरिक परिधान प्रदर्शन में भाग लिया। वहीं सात से दस वर्ष के बच्चों ने लोक गीत, लोक नृत्य, लोक कहानियां, कविता और पारंपरि...