चतरा, नवम्बर 15 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस व रजत जयंती के मौके पर बीडीओ सोमनाथ बाँकिरा के नेतृत्व में धुना पंचायत के बिरहोर परिवारों के साथ अल्पाहार व उनके विकास पर मंथन किया गया। इस मौके पर सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री सह पंचायत समिति सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह, मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजय भारती, योगेश्वर दांगी सोनी कुमारी, आरती देवी, पँचायत समिति सदस्य रूबी देवी मुखीया प्रतिनिधि अशोक यादव राजकुमार रजक सत्येंद्र गिरी रामाशंकर पसवान एएनएम सुशीला कुमारी राजीव प्रभाकर मनीष कुमार अजित सिन्हा समेत अन्य प्रखण्ड कर्मी उपस्थित थे। इस मौके पर बीडीओ व जनप्रतिनिधियों ने बिरहोर परिवार के भोजन, वस्त्र, आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत ज़रूरतों का हाल जाना। इस मौके बिरहोर परिवार...