हजारीबाग, नवम्बर 14 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देशन में तथा झारखंड शिक्षा परियोजना के सौजन्य से झील परिसर स्थित एम्फी थियेटर में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी पेंटिंग्स एवं रंगोलियों के माध्यम से राज्य की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, आदिवासी परंपराएं तथा विकास की झलक को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में प्रथम स्थान सीमा लकड़ा, संत रॉबर्ट गर्ल्स मिडिल स्कूल,द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार, माउंट कार्मल स्कूल, तृतीय संध्या गोस्वामी, संत रॉबर्ट गर्ल्स मिडिल स्कूल। कक्षा 9 से 12 वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि...