चतरा, नवम्बर 13 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन तथा अबुआ आवास योजना के तहत नव-निर्मित घरों का गृह प्रवेश कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती की उपस्थिति में लाभुकों को उनके नए घरों की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम के दौरान कुल 30 प्रधानमंत्री आवास, 12 प्रधानमंत्री जनमन आवास तथा 90 अबुआ आवास योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। वहीं कल 120 नए आवास योजनाओं को स्वीकृति दी गई, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को जल्द ही अपने नए घर का सपना पूरा करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि झारखंड सरकार गरीब और वंचित ...