देहरादून, सितम्बर 26 -- देहरादून। बीएसएनएल की रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फॉर जी सेवा मोबाइल नेटवर्क का उद्घटान करेंगे। मुख्य महाप्रबंधक कुलदीप कुमार ने शुक्रवार को पटेलनगर स्थित कार्यालय सभागार में बीएसएनएल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अब भारत के हर हिस्से में फॉर जी सेवा मिलेगी। उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगाए जा रहे मोबाइल टावर को लेकर जानकारी साझा की। अधिकारी ने कहा कि बॉर्डर पर जल्द 41 नए मोबाइल टावर लगेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बीएसएनएल सेवा का लाभ उठा सकें। इस दौरान अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...