जामताड़ा, नवम्बर 15 -- रजत जयंती के अवसर पर पशुपालन विभाग ने वितरित किए बत्तख और स्वीकृति पत्र कुंडहित, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित पशुपालन कार्यालय में वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुर्व चयनित लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों तथा स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्रखंड के पहाड़ियों बहुल लायकापुर गांव की पहाड़िया लाभुकों के बीच इंडियन रनर प्रजाति के बत्तख के चूजे मुहैया कराए गए। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले तथा आपदा पीड़ित श्रेणी में चयनित चार व्यक्तियों को गाय सुकर आदि पशुपालन की योजनाओ से संबंधित स्वीकृति पत्र मुहैया कराया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य रीना मंडल विधायक प्रतिनिधि श...