हल्द्वानी, नवम्बर 1 -- लालकुआं, संवाददाता। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित नौ दिवसीय रजत जयंती समारोह के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दुग्ध संघ परिसर में महिला दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के उपाय बताए गए। दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने कुमाउनी सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संजीवनी हॉस्पिटल एवं पीएसपी हॉस्पिटल की ओर से 370 दुग्ध उत्पादकों एवं कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पशुपालकों को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। दुग्ध संघ की ओर से सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल एवं राजकीय महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती 450 म...