जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। भालूबासा स्थित रजक समाज के प्रयासों और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू की अनुशंसा पर भुइयांडीह धोबीघाट में प्रस्तावित सामुदायिक भवन एवं बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए टाटा स्टील द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए रजक समाज ने विधायक पूर्णिमा साहू का समाज की ओर से बुके भेंट कर सम्मान किया और उनका आभार जताया। विधायक साहू ने समाज को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि यह भवन समाज के लिए एक उपयोगी केंद्र बनेगा, जिससे सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...