नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच टाटा मोटर्स ने नया इतिहास रच दिया है। बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon.ev) 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। यह उपलब्धि न सिर्फ टाटा मोटर्स के लिए, बल्कि देश की पूरी EV इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा माइलस्टोन मानी जा रही है। साल 2020 में लॉन्च हुई Nexon.ev ने भरोसेमंद परफॉर्मेंस, मजबूत रेंज और बेहतर चार्जिंग नेटवर्क के दम पर ग्राहकों का विश्वास जीता है। यही वजह है कि Nexon.ev आज भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की सबसे बड़ी पहचान बन चुकी है।कुछ ऐसा है पावरट्रेन टाटा नेक्सन EV में पावरट्रेन के तौर पर ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला बैट्री पैक 30kWh से लैस है जो 129bhp की अधिकतम पावर और 215Nm का पीक टॉर...