नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- चीन की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी BYD भारतीय ऑटो बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि BYD ने चीन के जिनान फैक्ट्री में अपनी 1.5 करोड़वीं न्यू एनर्जी व्हीकल (NEV) को प्रोडक्शन लाइन से उतारा है। यह कार BYD की प्रीमियम सब-ब्रांड Denza की फुल-साइज SUV Denza N8L है जो छह सीटों वाली लग्जरी SUV है। BYD का यह आंकड़ा दिखाता है कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों को लेकर कंपनी की पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है।41.82 लाख यूनिट्स बिकी साल 2025 में BYD की बिक्री भी जबरदस्त रही है। जनवरी से नवंबर 2025 के बीच कंपनी ने कुल 41.82 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। यह पिछले साल की तुलना में 11.3 पर्सेंट ज्यादा है। खास बात यह है कि BYD की ग्रोथ में विदेशी बाजारों की बड़ी ...