नई दिल्ली, फरवरी 25 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सोमवार को बांग्लादेश वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान एक शख्स मैदान में घुस आया था। शख्स के हाथ में तहरीक-ए-लब्बैक के नेता की फोटो थी और उसने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में रचिन रविंद्र के लगे लगने की कोशिश की। यह देखकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सहम गए थे और रचिन ने भी दर्शक से दूर हटने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने जल्द ही दर्शक को बाहर निकाल दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अब चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा में चूक पर चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है। पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा। दरअसल, जिस दर्शक ने रचिन के गले लगने की कोशिश की थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शख्स को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। इ...