रामपुर, फरवरी 18 -- प्रगति की राह पर दौड़ता रामपुर... का संदेश देने लिए सोमवार की सुबह राजकीय फिजिकल कॉलेज यानी महात्मा गांधी स्टेडियम से युवाओं का रेला जब दौड़ना शुरू हुआ तो 11.500 किलोमीटर तक सिर्फ युवा जोश ही दिखाई दे रहा था। इस दौरान पुरुष वर्ग की हाफ मैराथन में मुरादाबाद के विवेक सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि, महिला वर्ग में अमरोहा की रेनू सिंह ने बाजी मारी। साइकिलिंग में रामपुर के ही कुलदीप सिंह प्रथम स्थान पर रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सेल्फ स्टार्ट बाईक, ई-स्कूटी और रेसिंग साइकिल, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को स्वार रोड स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम यानी फिजिकल कॉलेज मैदान उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बहराइच और झांसी तथा उत्तराखंड के ऊधमसिं...