सिमडेगा, सितम्बर 16 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के केरेया पंचायत अंतर्गत देवबहार रचाकोना मंडली के क्रुस टोंगरी में रविवार को श्रद्धा के साथ क्रुस विजय पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फादर निकोदिन सोरेंग, फादर ग्राबियल, फादर हेरमोन, फादर अमृत बरवा और फादर थॉमस सोरेंग ने मिसा बलिदान चढ़ाया। कार्यक्रम में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थे। मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि क्रुस विजय पर्व त्याग, बलिदान और विश्वास का प्रतीक है। यह पर्व हमें समाज में भाईचारे, एकता और सेवा की भावना को और सशक्त करने का संदेश देता है। वहीं विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकजुटता को मजबूत करते हैं। आस्था से जुड़े इन पर्वों से लोगों में श...