वाराणसी, फरवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय के संबोधि सभागार में गुरुवार को कमला प्रसाद स्मृति व्याख्यान-2025 में 'रचना और आलोचना के अंत:संबंध: भारतीय परंपरा का पक्ष पर व्याख्यान हुआ। भोपाल के कमला प्रसाद स्मृति सांस्कृतिक संस्थान और सामाजिक विज्ञान संकाय के महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र के आयोजित कार्यक्रम में प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी ने साहित्य और आलोचला के अंतर्संबंधों पर चर्चा की। प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि रचनाकार में भी एक आलोचक होता है। भारतीय परंपरा में महान दार्शनिक महान कवि भी हो सकता है। राजशेखर को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि रचना और आलोचना में दांपत्य का संबंध होता है, दोनों एक-दूसरे का अनुशासन स्वीकार करते हैं। कमला प्रसाद स्मृति सांस्कृतिक संस्थान की ओर से स्वागत वक्तव्य देते हुए संजय श्...