मिर्जापुर, फरवरी 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मां विन्ध्यवासिनी स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार सिंह ने कहाकि व्यक्ति जितना अधिक रचनात्मक और सामाजिक होगा वह नशा जैसी भयानक बुराई से दूर रहेगा। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी और इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट की तरफ से स्थानीय मेडिकल कालेज में नशा मुक्ति, रक्तदान एवं सदस्यता वृद्धि अभियान कार्यक्रम में विचार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने छात्र-छात्राओ का आह्वान किया कि स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक रक्तदान कर जरूरतमन्दों का जीवन बचाए। रेडक्रास की स्थापना और उद्देश्यों के बारे में बताते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रेडक्रास से जुड़कर अपना व्यक्तित्व भी निखार सकते है। रेडक्रास के जिला चेयरमैन आशुतोष दूबे ने सभी का स्वागत किया। नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के...