पटना, नवम्बर 29 -- महागठबंधन ने रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का निर्णय लिया है। शनिवार को राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई महागठबंधन विधायक दल की बैठक में यह तय हुआ। बैठक में सभी घटक दलों ने एक साथ मिलकर चलने का निर्णय लिया। बैठक में यह भी तय हुआ कि अगर एनडीए सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती है तो महागठबंधन जनता के बीच जाकर संघर्ष करेगा। बैठक के बाद कांग्रेस नेता समीर कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को लेकर जो घोषणा पत्र जारी किया था, उस मुद्दे पर और जनता की अन्य समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि विपक्ष सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाता रहेगा और जब तक सत्र चलेगा, सदन में मौजूद रहकर जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे। भाई वीरेन्द्र ने चुनाव ...