उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मगरवारा में फ्रास्टी फीस्टा द क्रिसमस जाय के विषय पर पहला वार्षिकोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने रचानात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने क्रिसमस थीम आधारित नृत्य, संगीत, फैशन शो जैसी रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सुंदर और भव्य बनाया। टैटू मेकिंग, फन गेम्स स्टॉल जैसे फ्रास्टीस फन सर्किट ग्लो विद सेंटा आदि आए लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम में लकी ड्रा कूपन से दर्शकों में उत्साह बना रहा। मुख्य अतिथि आईएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शौर्य अरोड़ा, विशिष्ट आईएस आईपीएस दीपक यादव, चेयरमैन पर्सन योगेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य पुनीता टुटेजा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...