सहरसा, दिसम्बर 30 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों द्वारा टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य शिक्षण प्रक्रिया को रोचक, सरल एवं प्रभावी बनाना रहा। टीएलएम मेले में मनीषा कुमारी, सिमरन कुमारी, संता कुमारी, नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी, अंशु कुमारी, राबिया परवीन, सीमा कुमारी, शिवानी जायसवाल, समरीन परवीन, रीना सिन्हा, शिल्पा कुमारी, काजल कुमारी, शमशेर आलम, निखिल कुमार, दीपक दयाल, बटेश्वर पोद्दार, पिंटू कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर आधारित टीएलएम का निर्माण कर प्रदर्शन किया। मेले के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षण केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि रचनात्मकता और प्रयोग के माध्यम से बच्चों की समझ को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। ...