नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रचनात्मकता भारत की प्रगति का मूल आधार है। यही शक्ति देश को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर अग्रसर कर रही है। ये बातें दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ आर्ट्स के दीक्षांत समारोह में कही। उन्होंने आगे कहा कि यह समारोह केवल डिग्रियां देने का अवसर नहीं, बल्कि छात्रों की कल्पनाशीलता, साधना और निरंतर परिश्रम का उत्सव है। समारोह में बीएफए के लिए 227, एमएफए के लिए 47 तथा तीन विशेष प्रतिभागियों को उपाधियां प्रदान की गईं। शिक्षा मंत्री ने कॉलेज प्रशासन और संकाय को उत्कृष्ट कार्यों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि रचनात्मकता किसी भी सभ्यता की जीवनशक्ति होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट किया है कि सामग्री, रचनात्मकता और संस्क...