मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई ने कौशल एक्सपो और मार्गदर्शन महोत्सव को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि छठी से 12वीं तक के बच्चे इसमें शामिल हो सकते हैं। क्षेत्रीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का इसका आयोजन होगा। इसमें रचनात्मकता पर 20 और कम लागत पर 10 अंकों का वेटेज मिलेगा। कौशल शिक्षा विभाग सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के लिए देशभर के विभिन्न चिन्हित शहरों में कौशल एक्सपो और मार्गदर्शन महोत्सव 2025-26 का आयोजन कर रहा है। आयोजन का उद्देश्य भविष्य के करियर, आवश्यक कौशल सेट और स्पष्ट मार्गदर्शन और मार्ग के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इस पहल का मकसद सीबीएसई क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यक्रम आयोजित करना है, जिसका समापन राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम से होगा। इसका लक्ष्य छात्रो...