देहरादून, नवम्बर 19 -- देहरादून। सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय (एसबीएसयू) का वार्षिक दिवस 16 से 18 नवंबर तक मनाया गया। उद्घाटन दिवंगत संस्थापक निदेशक सरदार गुरचरण सिंह की पत्नी सरदारनी हरिंदर पाल कौर और परिवार ने किया। कुलपति प्रो. जे कुमार और प्रो. मनीष अरोड़ा ने स्वागत किया। 16 नवंबर को सप्तरंग , नेचर क्लब और फोटोग्राफी सोसाइटी में अनुष्का भसीन, राशि टम्टा, युविका जोशी, तमन्ना रावत, आयुषी कांति, आस्था सिंह, सोनम पटेल, अंजलि गुप्ता, साक्षी सुनार, सुप्रिया नेगी, जसमीत कौर सैनी, नितिका, गौरव गुसाई, सताक्षी पांडे, अभिषेक कुमार, आयुष हटवाल और डॉ. नीतू पांडे सम्मानित हुए। 17 नवंबर को मुख्य अतिथि हरिद्वार के सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत रहे। संस्थापक एसपी सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी और विजय साझा कियाप प्रो. जे. कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट दी। अध...