मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कला उत्सव-2025 में छात्र-छात्राओं को अपनी रचनात्मकता, कला, अभिनय को मंच से प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। जिलास्तर कला उत्सव-2025 का आयोजन 23 अगस्त को सुबह आठ बजे से केके इंटर कॉलेज मेरठ में होगा। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम होंगे। एकल में शास्त्रीय गायन, लोकगीत में चार छात्रों के समूह द्वारा गायन, एकल में संगीत वादन, एकल में शास्त्रीय नृत्य, चार समूह के साथ शास्त्रीय नृत्य, लघु नाटिका, चित्रकला, मूर्तिकला, पारंपारिक कहानी वाचन भी होगा, जिसमें अधिक से अधिक दो छात्र मान्य होंगे। इस बारे में समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक भूपिंदर सिंह ने बताया सभी बोर्ड के कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं ही भाग लेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय कला उत्सव के पिछले सालों के विजेताओं को रा...