प्रयागराज, नवम्बर 13 -- जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित दो दिनी पुस्तक मेले का समापन गुरुवार को हुआ। क्रियाकलाप समिति की ओर से आयोजित 'लेखक से मिलिये' कार्यक्रम में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की डॉ. रश्मि जैन एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के साथ लेखन के गुर साझा किए। इविवि एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की सेवानिवृत्त सह निदेशक प्रो. विमला व्यास ने 'रामचरितमानस का वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य' पर व्यख्यान दिया। प्रो. रतनकुमारी वर्मा सम्पादित बहुविध कविताओं के संकलन 'अनुगूंज' का लोकार्पण भी हुआ। अंतर महाविद्यालयीय स्वरचित कविता लेखन में केपी ट्रेनिंग कॉलेज के तोरब अंसारी एवं जगत तारन की साक्षी दुबे प्रथम रहे। स्वरचित कहानी लेखन में आर्य कन्या की भावना यादव प्रथम, शोधपत्र लेखन में इविव...