गंगापार, नवम्बर 1 -- क्षेत्र के रामपुर स्थित बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज में चल रहे 27वें जमुनापार महोत्सव के छठे दिन कवि सम्मेलन में प्रेम, समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावनाओं से ओतप्रोत कविताओं की गूंज रही। मंच पर पहुंचे कवियों ने ओज, श्रृंगार और हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से माहौल सरस बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य गेंदा सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता किसान शोभनाथ शुक्ला ने की। प्रारंभ में नीलम तिवारी ने सरस्वती वंदना के साथ अपने गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुन्ना मासूम की ग़ज़लों और जगदंबा शुक्ला की संदेशपरक कविताओं ने समां बांधा। कवि जितेंद्र जलज ने समाज की पीड़ा को गीतों में पिरोया तो शायर शबरेज अहमद ने राष्ट्रीय एकता पर आधारित गीतों से खूब तालियां बटोरीं। डॉ. वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर ने अपनी ओजपूर्ण पंक्तियों से अमर...