कुशीनगर, मई 26 -- कुशीनगर। कवि व पत्रकार बेचू बीए की माता की 17 वीं पुण्यतिथि मां सुदामा देवी कॉम्प्लेक्स परिसर कप्तानगंज में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन आनन्द कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि दिनेश यादव व विशिष्ठ अतिथि हरेराम गुप्त व समीउद्दीन उर्फ ढोंढा राइन रहे। सर्व प्रथम अतिथियों ने मेजबान बेचू बीए की माता सुदामा देवी के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मां शारदे की वंदना कवि अश्विन दुबे ने प्रस्तुत किया। शायर इम्तियाज अहमद की रचना...मां को आंखों में रखोगे रोशनी बढ़ जाएगी, लो दुआएं मां की तो जिंदगी बढ़ जाएगी। सुनाया। विनोद गुप्ता की रचना...मैं कितना गम छुपा के मुस्कुराता हूं, हजारों में यह सीना चीर कर सबको दिखाना है बड़ा मुश्किल। सुनील कुमार की रचना...बातें बुजुर्गों का जब से नागवार लगा है। बिखरने ...