देहरादून, अक्टूबर 6 -- आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल को यूपी के महत्वपूर्ण जिले कानपुर के पुलिस कमिश्नर का अहम दायित्व मिलने से रुद्रप्रयाग में खुशी की लहर है। वर्ष 1997 बैच के आईपीएस लाल मूल रूप से रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के मणिगुह भटवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे यूपी में एडीजी-सुरक्षा के पद पर तैनात थे। यूपी सरकार ने उन्हें कानपुर के कमिश्नर के रूप में नई तैनाती दी है। रघुवीर के निकट परिचितों के अनुसार उन्होंने हाईस्कूल जीआईसी गणेशनगर और इंटर जीआईसी अगस्त्यमुनि से उर्त्तीण किया। जबकि बीएससी राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि से वर्ष 1991 में किया। यूपी के दौरान वे एसडीएम उत्तरकाशी भी रहे। उनके भाई महावीर लाल की पत्नी भुवनेश्वरी देवी वर्तमान में अगस्त्यमुनि ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख है। रघुवीर लखनऊ में बसपा सरकार में पहली बार ...