हरदोई, जून 1 -- पाली, संवाददाता। नगर पंचायत पाली के मोहल्ला पटियानीम निवासी वृद्ध रघुवीर के परिवार पर हादसे का सबसे ज्यादा कहर टूटा। उनके बुढ़ापे के सहारे दोनों बेटे और इकलौते पौत्र की मौत से पूरे परिवार में हाहाकार मच गया। वृद्ध दंपति की चीखें पूरे दिन रह रहकर गूंजती रहीं। एक तरफ जहां उनकी दो बहुएं विधवा हो गईं, वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटा का सुहाग भी उजड़ गया। रघुवीर खेती किसानी करते हैं। उनके परिवार में दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं। इनमें तीन पुत्रियों और दोनों पुत्रों की शादियां हो चुकी हैं। बड़ा पुत्र जितेंद्र भी खेतीबाड़ी करता था। दूसरा पुत्र आकाश भी खेतीबाड़ी में हांथ बंटाता था। नदी से मछलियां भी कभी कभार पकड़कर बेंचते थे। पूरा संयुक्त परिवार है। सभी एक साथ रहते हैं। जितेंद्र के परिवार में एक बेटा सिद्धार्थ और एक तीन वर्षीय पुत्री है। हादसे...