अलीगढ़, सितम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रघुवीरपुरी और जीवनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में रविवार को दिनभर बिजली गुल रहने से लोग बेहाल रहे। रेलवे रोड, मथुरा रोड, गंगा धाम कॉलोनी, आईटीआई रोड, महेंद्र नगर, राजेंद्र नगर, आवास विकास नई बस्ती में आपूर्ति लगातार बाधित रही। कहीं ट्रिपिंग, कहीं पोल बदलने का काम, तो कहीं पेड़ कटाई के चलते आपूर्ति ठप रही। लोग घंटों परेशान होते रहे। रविवार की छुट्टी पर जब लोग घर में आराम और जरूरी काम निपटाने की सोच रहे थे, तभी बिजली कटौती ने उनकी दिनचर्या बिगाड़ दी। लोग लगातार विभाग को फोन व मैसेज कर समस्या बताते रहे, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली निगम को ऐसी कटौती की पूर्व सूचना देनी चाहिए, ताकि वे समय से वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। अचानक कटौती से घरेलू कार्यों के अलावा कार...