जमशेदपुर, अगस्त 12 -- हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं को तिरंगा सौंपा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सातों मंडल अध्यक्षों को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। कार्यक्रम ने अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। रघुवर दास ने कहा कि तिरंगा भारत के स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की है कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, दुकान और फ्लैट पर तिरंगा फहराएं। जब पूरा शहर और देश तिरंगामय होगा तो देशभक्ति की लहर प्रबल होगी। साथ ही, यह खादी ग्रामोद्योग और बुनकरों को भी मजबूती देगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम और मजबूत होंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता गुंजन यादव, जीवन लाल, पप्पू उपाध्याय, बबलू गोप, विकास शर्मा, सूरज सिंह, युवराज सिंह, रंजीत सिं...