गाजीपुर, मई 6 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के रघुवरगंज चट्टी पर सोमवार की सुबह करीब छह बजे दो ट्रकों में टक्कर हो गई। दोनों के चालक गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कराया। वाराणसी के चोलापुर निवासी कैलाश ट्रक से मकई लेकर बलिया की तरफ से आ रहा था। वहीं बिहार के बक्सर निवासी 28 वर्षीय चंदन बालू लेकर बलिया की ओर जा रहा था। हाटा पुल पार करने के बाद रघुवरगंज के पास दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें दोनों के चालक भी फंस गए। आसपास के लोगों ने घायलों को किसी तरह निकाला। मौके पर पहुंचे कोतवाल रामसाजन नागर ने घायलों को इला...