बोकारो, नवम्बर 10 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड अंतर्गत पिरगुल चौक का नामकरण रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के नाम पर किया गया। अब यह रघुनाथ महतो चौक के नाम से जाना जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इसका नामकरण किया और इस बाबत एक बोर्ड भी लगाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि चौक का नाम उनके नाम पर होने से नई पीढ़ी को भी उनके साहस और बलिदान की जानकारी मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि रघुनाथ महतो सिर्फ इतिहास का नाम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और अस्मिता के प्रतीक हैं। उपस्थित लोगों ने कहा कि आने वाले दिनों में चौक पर रघुनाथ महतो की स्मृति में एक प्रतिमा भी लगायी जाएगी। मौके पर मनोज कुमार महतो (मुखिया प्रतिनिधि), नरेश कुमार महतो (उपमुखिया), प्रशांत कुमार महतो, लालजी महतो, महेंद्र...