जमशेदपुर, जून 3 -- टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेस श्रमिक यूनियन (पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन) के चुनाव को लेकर सोमवार को कुल 74 नामांकन पत्र जमा हुए। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक यूनियन कार्यालय बिष्टूपुर में नामांकन पत्र जमा हुए। ऑफिस बेअरर्स (पदाधिकारी) के लिए सभी 32 उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म जमा किए, जबकि कमेटी मेंबरों के 42 ने पर्चा भरा। निर्वाचन क्षेत्र छह से कमेटी मेंबर के लिए विपुल कुमार ने पर्चा तो खरीदा, परंतु भरा नहीं। अब निर्वाचन क्षेत्र 6 के तीन पदों के लिए 7 उम्मीदवार ही रह गये हैं। शाम 7 बजे तक नामांकन पत्र जमा करनेवाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया। तीन कमेटी मेंबर निर्विरोध निर्वाचित तीन क्षेत्र से एक-एक कमेटी मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ये तीनों एकल नामांकन की वजह से जीते हैं। इनमें क्षेत्र तीन के स...