टिहरी, सितम्बर 12 -- केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के रघुनाथ कीर्ति परिसर मे कंप्यूटर टैलेंट हंट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस नवाचारपूर्ण पहल को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी द्वारा प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया है। प्रतियोगिता तीन चरणों में की जा रही है। गुरुवार को श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 207 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित रही, जिसमें विद्यार्थियों ने कंप्यूटर एवं तकनीकी ज्ञान का परिचय दिया। कंप्यूटर विभाग के प्राध्यापक पंकज कोटियाल ने बताया कि, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल साक्षरता, तकनीकी दक्षता और नवाचार की भावना को विकसित करना है। अगले दो चर...