टिहरी, अगस्त 20 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में उत्तराखंड मुक्त विवि का जल्द ही केंद्र खुलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र खुलने से उत्तराखंड में उच्च शिक्षा का कायाकल्प होगा और संस्कृत के छात्रों के लिए रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर बेहतर भविष्य के ओर कदम बढ़ाने का आह्वान किया। बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो.नवीन चंद्र लोहनी ने श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बाद कौशल केंद्रित शिक्षा का महत्त्व बढ़ रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के बाद उत्तराखंड मुक्त विवि दूसरा ऐसा बड़ा विश्वविद्यालय है,जो शिक्षा के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रहा है। कुलपति ने कहा कि किसी भी आयु का विद्यार्थी कहीं से ...