टिहरी, मार्च 5 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के तीन छात्रों ने राष्ट्रीय शलाका परीक्षा में तीन स्थानों पर सफलता प्राप्त की है। संस्कृत भारती की ओर से हर वर्ष अखिल भारतीय स्तर की राष्ट्रीय शलाका परीक्षा आयोजित होती है। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के लोकेश चंद्र बड़सीलिया ने सांख्य शलाका में प्रथम, मयंक तिवारी ने साहित्य शलाका में द्वितीय व तनस्वी ने अमरकोश शलाका में तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत भारती की ओर से इस बार विभिन्न शास्त्रों की परीक्षा जयराम ब्रह्मचर्याश्रम दिल्ली में आयोजित की गई। परिसर के छात्र नितिन फुलारा और अमन भट्ट ने परीक्षा में भाग लिया था। मार्गदर्शक के रूप में न्याय विभाग प्राध्यापक डॉ. जनार्दन सुवेदी थे। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेडी़ ने कहा कि श्री रघुनाथ कीर...