रांची, जून 5 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। शहीद रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज पतराहातू का इंटर कला का रिजल्ट बेहतर रहा है। कॉलेज की कुमारी दीप्ति पटेल ने 91 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी। जानकारी के अनुसार विद्यालय में कुल 174 ने परीक्षा दी थी। इनमें 160 विद्यार्थी प्रथम और 13 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए। वहीं खुशी मुखर्जी ने 87 प्रतिशत अंक के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पतराहातू निवासी कुमारी दीप्ति पटेल जिले में भी टॉपरों की सूची में शामिल है। वह मैट्रिक में भी स्कूल में सेकेंड टॉपर रही थी। दीप्ति के पिता किसान हैं और मां गृहिणी हैं। दीप्ति ने बताया कि सफलता का कारण सेल्फ स्टडी पर फोकस करना है वह रात में शांत वातावरण में पढ़ाई करना पसंद करती है। दीप्ति आगे बीएड कर शिक्षिका बनकर समाज का सेवा करना चाहती है। कॉलेज के सचिव सह कांग्...