सीवान, अक्टूबर 24 -- नीरज पाठक सीवान। जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उफ जीशु सिंह की पत्नी डा. रिचा सिंह गांव- गांव में जाकर अपने पति के पक्ष में वोट मांग रही हैं। इनके साथ महिलाओं की एक टोली भी है, जो गांवों में जाकर महिला वोटरों से संपर्क कर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के किए गए विकास कार्यों को बता रही है। इनका कहना है कि पति के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में वोट मांग कर उनको खुशी महसूस हो रही है। महिला मतदाताओं के बीच जाकर अपनी बात भी रख रही हैं। विधानसभा चुनाव के इस मौसम में प्रचार का एक नया स्वरूप उभरकर सामने आ रहा है। अब सिर्फ प्रत्याशी ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य, खासकर पत्नी भी प्रचार में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए वे गांव-गांव घूम रही हैं, ...