बक्सर, जुलाई 2 -- पेज वन के लिए ------- अफरातफरी रघुनाथपुर स्टेशन पर उतरते समय मासूम गुड़िया नीचे जा गिरी बच्ची का इलाज कराने के लिए बक्सर सदर अस्पताल गई थी ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बक्सर-आरा रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार को ईएमयू ट्रेन से कटकर 35 वर्षीया महिला सहित उसकी मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगेन पंचायत के बरुहां गांव निवासी कमलेश साह की पत्नी प्रियंका देवी अपनी ढाई वर्षीया मासूम बच्ची गुड़िया का इलाज कराने के लिए बक्सर सदर अस्पताल गई थी। इलाज कराने के बाद वह ईएमयू ट्रेन से वापस रघुनाथपुर आ रही थी। आद्रा के स्नान को लेकर ट्रेन में बहुत भीड़ थी। रघुनाथपुर स्टेशन पर उतरते समय मासूम गुड़िया नीचे जा गिरी। बताया जाता है कि अपनी मासूम बच्ची को ट्रेन से नीचे गिरते देख उसे बचाने के प्रयास में प्रियं...