सीवान, जुलाई 10 -- रघुनाथपुर, संवाददाता। बुधवार को रघुनाथपुर बाजार से नवयुवक कांवरिया संघ के तत्वावधान में 90 श्रद्धालुओं का कांवरिया जत्था बोल बम के जयघोष के साथ पवित्र तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुआ। जत्थे की व्यवस्था की जानकारी संघ के व्यवस्थापक मनोज कुमार यादव ने दी। बताया कि यह धार्मिक यात्रा बाबा महेन्द्रनाथ, सुल्तानगंज, देवघर, बासुकीनाथ, कोलकाता कालीघाट, गंगासागर, कौड़ी कामाख्या, जनकपुर और थावे वाली मां के दर्शन करते हुए पूरी की जाएगी। जत्था दो बसों में सवार होकर रवाना हुआ, जिसमें महिला एवं पुरुष श्रद्धालु समान रूप से शामिल हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, पूरे मार्ग में हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस पावन यात्रा में टूना चौरसिया, उपेंद्र कुमार, चन्दन कुमार, हनुमत प्रसाद सहित अन्य श्रद्धा...