सीवान, नवम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता 108 रघुनाथपुर विधानसभा से राजद के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ने वाले ओसामा शहाब राजनीति के मैदान में अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में कामयाब हुए हैं। राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की जीत के साथ एक तरफ विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से मायूस राजद खेमे को संजीवनी मिली है, वहीं राजनीतिक मैदान पर राजद की एक नई शुरुआत हुई है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, मो. शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने उतरी उनकी पत्नी हेना शहाब को लोकसभा चुनाव में मिली कई हार के बाद ओसामा शहाब की इस जीत से जहां परिवार को बल मिला है, वहीं राजद खेमे को भी काफी संबल मिला है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में हेना शहाब को मिली लगातार हार से खुद को परे रखते...