मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- तुरकौलिया, निसं.। रघुनाथपुर के वृता गिरि टोला से अगवा विवाहिता को पुलिस ने सकुशल आज बरामद कर लिया है। बरामद विवाहिता को पुलिस ने कोर्ट के आदेश से मेडिकल जांच कराने में जुटी हुई है। मालूम हो कि राजेपुर थाना के नरहा पन्नापुर के रहने वाले संदीप कुमार भारती ने थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी के अपहरण करने का एफ आई आर दर्ज कराये थे। जिसमे कहा था कि उनकी शादी 2021 में रघुनाथपुर वृता गिरि टोला के दुखा गिरि के पुत्री शिल्पी से हुई थी। इधर शिल्पी रक्षाबंधन में अपने मायके आई। जहां से वह ससुराल वापस नहीं लौटी। खोजबीन में इधर मालूम हुआ कि शिल्पी का अपहरण राजन कुमार गिरि ने कर लिया है। पुलिस अगवा महिला को बरामद करने के लिए अनुसन्धान में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को मालूम हुआ कि शिल्पी रघुनाथपुर में है। जिसे पुलिस बरामद कर लिया। ...