सीवान, नवम्बर 15 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट बिहार की राजनीति में उन सीटों में से एक है जहां जातीय समीकरण और स्थानीय नेतृत्व दोनों ही बराबर मायने रखते हैं। इस सीट पर लगातार तीसरी बार राजद ने जीत दर्ज की है। पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने इस बार के चुनाव में जीत दर्ज की है। यह सीट सीवान के लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है। यह सीट ऐतिहासिक रूप से कांग्रेस से लेकर राजद तक कई दलों की सियासी यात्रा का गवाह रही है। 1951 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के रामनंद यादव ने यहां जीत दर्ज की थी। जो 3 बार यहां से विधायक रहे। जबकि इस सीट से राजद के हरिशंकर यादव ने लगातार दो बार जीत दर्ज कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। हरिशंकर यादव से इस सीट से दो बार जीत दर्ज करके यह साबित कर दिया कि उनकी राजनीतिक ...