सीवान, सितम्बर 20 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में फलदार पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं। पेड़ जहां पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, वहीं मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। पौधरोपण करने के साथ उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है। डॉ. सिंह ने कहा कि पेड़ की परवरिश बच्चों की तरह करनी चाहिए, तभी वह बड़े होकर समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए उपयोगी साबित होंगे। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मच...