दुमका, सितम्बर 24 -- रानेश्वर। दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के रघुनाथपुर मोड़ से तीन की संख्या में अवैध बालू लोड ट्रक को पकड़ लिया गया। यह घटना मंगलवार देर रात की है। ग्रामीणों ने सभी ट्रक को मुख्य पथ पर ही रोक लिया। और स्थानीय प्रशासन के सीओ शांदा नुसरत एवं थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह को घटना की सूचना दिया। दोनों अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी तीन की संख्या में ट्रक को जब्त कर लिया गया। जब्त की गई सभी ट्रक को थाना गेट पर लगाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रक में मयूराक्षी नदी के रानेश्वर इलाके के छोटाकामती बालू घाट से अवैध बालू की उत्खनन कर ट्रक में लोड किया गया था। और अन्यत्र परिवहन किया जा रहा था। जबकि एनजीटी लगी हुई है। एनजीटी के नाद भी तस्कर बालू उत्खनन एवं परिवहर्न की घटना को अंजाम दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि तस्क...