सीवान, अगस्त 17 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। रघुनाथपुर प्रखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उमंग, उत्साह व गरिमा के साथ मनाया गया। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और पंचायत भवनों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मनोज कुमार सिंह, सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ दीक्षा गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. संजीव कुमार सिंह व थाना परिसर में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने ध्वजारोहण किया। शैक्षणिक संस्थानों में भी उल्लास दिखाई दिया। डीएवी पब्लिक स्कूल पंजवार में निदेशक पारसनाथ सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर में अरुण कुमार यादव व इंटर कॉलेज निखती कला में डॉ. पूनम कुमारी ...