बिहारशरीफ, मार्च 19 -- रघुनाथपुर में 6 माह से बंद पड़ी है नल-जल योजना ग्रामीणों को पानी के लिए हो रही है काफी परेशानी शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हुआ समाधान फोटो : नलजल रहुई : रहुई की सोनसा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में खाली बाल्टी दिखाते लोग। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड की सोनसा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में पिछले छह माह से नल-जल योजना पूरी तरह ठप पड़ी है। इसकी वजह से गांव के करीब 125 परिवारों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को दूसरे घरों में लगे चापाकल और बोरिंग पर निर्भर रहना पड़ रहा है। गांव में नल-जल योजना की देखरेख करने वाले ऑपरेटर अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से इस समस्या की शिकायत की है। लेकिन, अब तक कोई समाधान नहीं निकला। बल्कि, अधिकारियों ने उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर उनका नंबर तक ब्लैकलिस...