सीवान, नवम्बर 16 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के नतीजे न सिर्फ चौकाने वाले हैं, बल्कि यह नतीजे सभी पार्टी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को आत्ममंथन करने पर भी विवश कर दिया है। वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई में उलझी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हौसले पार्टी के नेताओं के निर्णय से अब पस्त हो गए हैं। कभी कांग्रेस का गढ़ रहा रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अब राजद का अभेद किला बन गया है। मोदी-नीतीश की जोड़ी की इस चुनावी सुनामी में राजद ने जीत हासिल करके यह बता दिया है कि उनकी जड़ें यहां कितनी मजबूत हैं। लगातार तीसरी बार राजद ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। पूर्व सांसद के बेटे ने इस सीट से जीत दर्ज करके अपनी पार्टी की साख भी बचा ली है। 1995 में लालू यादव की ही अगुवाई वाली जनता दल के टिकट पर विक्रम कुंवर चुनाव जीते थे। हालांकि, 2000 में ...